Kanpur Nagar

कानपुर नगर के क्षेत्र के गांव कप्ली में आवारा गोवंश के द्वारा फसल बर्बाद

कानपुर नगर के क्षेत्र के गांव कप्ली में आवारा गोवंश के द्वारा फसल बर्बाद

कानपुर नगर के क्षेत्र के गांव कप्ली में आवारा गोवंश के द्वारा फसल को बर्बाद कर देने से गांव के किसान परेशान होने के कारण आज किसानोंf ने एक होकर आवारा गोवंश को एक साथ इकट्ठा कर रतनपुर कॉलोनी के पास कांशी राम कॉलोनी के पीछे बने पार्क में बंद कर दिया गया जिससे फसलों का नुकसान नहो और फसल की पैदावारी पर कोई असर न पड़े किसान दिन रात एक कर फसल की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं कि पता नहीं कब आवारा गोवंश के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाए और फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाए इसकी सुरक्षा के लिए वह खेतों पर चारों तरफ जानवरों को रोकने के लिए रस्सी के माध्यम से बांधकर वह रात में चारपाई डालकर खेत में ही सोने को मजबूर होते हैं इन गायों को पकड़ने के लिए कोई हिम्मत नहीं करता आवारा गोवंश किसानों पर ही भारी पड़ जाते हैं और कई किसान इनकी चपेट में आकर मौत हो जाती है इनके बचाव के लिए एक ही रास्ता है कि प्रशासन द्वारा तत्परता दिखा कर ऐसे आवारा जानवरों को तत्काल स्थाई गौशालाओं में भेजकर किसानों की फसल के नुकसान करने से बचाया जा सकता है सरकार द्वारा यह अत्यंत सही तरीके से अभियान चलाया जाता है परंतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कारण तत्परता न दिखाने से आवारा जानवरों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है जो किसानों की मुसीबत लगातार बनी हुई है इस समस्या से निपटने के लिए किसानों ने एक राय होकर आज कप्ली गांव के आसपास खेतों में फसल को बर्बाद कर रहे गौवंश को इकट्ठा कर पनकी क्षेत्र के एक पार्क में कैद कर दिया गया जिससे अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है किसान परेशान है कि यदि पुनः जानवर वापस खेतों की तरफ आए तो किसानों को भी अपनी मौत का डर सता रहा है इस समस्या से पीड़ित किसान मुख्य रूप से राजू कुशवाहा बाबू सिंह अरविंद चौहान दीपू सिंह जितेंद्र बलवीर राजेंद्र संदीप दीपक आदि लोग मौजूद थे

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close