जालौन के ग्राम पंचायत रूदावली के कार्यो की जाँच करने पहुँची अधिकारीयों टीम
जालौन के ग्राम पंचायत रूदावली के कार्यो की जाँच करने पहुँची अधिकारीयों टीम

ग्राम पंचायत रूदावली के कार्यो की जाँच करने पहुँची टीम ग्राम प्रधान व सचिव नही दे पाये कार्यो का विस्तृत ब्यौरा उर ई जालौन तहसील माधौगढ विकासखण्ड नदीगाव के ग्राम पंचायत रूदावली मे ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यो मे धांधली की शिकायते ग्रामीण जनो ने जिलाधिकारी से की थी ! जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने ग्रामीणो की शिकायतों को संञान मे लेते हुये एक जाँच टीम गठित की जिसमे क्रषि अधिकारी आर के तिवारी , डी आर डी ए उमराव सिंह यादव , बाबू जगत सिंह को शामिल किया गया ! जांच टीम जब ग्राम पंचायत रूदावली मे पहुची और दिये गये विन्दुओ का सत्यापन किया गया ! तो तमाम कुछ गडबड मिला ! जब जाँच अधिकारियों ने ग्राम प्रधान और सचिव से कराये गये कार्यो के दस्तावेज मांगे तो भागीदार द्वय बगले झांकते नजर आये ! सत्यापनोपरोन्त जब पत्रकारों ने जाँच अधिकारियों से जाँच मे क्या सही क्या गलत पाया ! इस पर जाँच टीम कुछ भी बोलने से हिचकती रही ! अब देखना ये है कि जांच टीम जाँच मे कितनी खरी उतरती है