Kanpur Nagar

कानपुर देहात में भारी मात्रा में नकली एस एन के (सनकी) पान मसाला पकड़ा गया

कानपुर देहात में भारी मात्रा में नकली एस एन के (सनकी) पान मसाला पकड़ा गया

रसूलाबाद कोतवाली की पुलिस चौकी असाल तगंज की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एस एन के ब्रांड पान मसाला (सनकी पान मसाला ) के नकली पान मसाला 4 बोरो में पैक व 8 बोरियो में नकली तम्बाकू सहित एक इंडिका कार व2 लोगो को पकड़ कर थाने लायी जहां खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पान मसाला का सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोग शाला भेज दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार प्रातः 6बजे के करीब असाल तगंज पुलिस गश्त कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि इंडिका कार नम्बर यूपी 78 बीआर 2848 पर एस एन के ब्रांड (सनकी )पान मसाला के नकली 4 बोरो मेंपान मसाला पैकेट 8 बोरियो में तम्बाखू के पैकेट रखे है ।पुलिस ने इंडिका कार सहित 2 लोगो को थाना कोतवाली में लाकर बैठा दिया ।नकली सनकी पान मसाला पकड़े जाने की सूचना पर ए जे सुगन्धी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के अधिकारियों ने थाना रसूलाबाद आकर देखा तो उन्होंने पाया कि एस एन के ब्रांड पानमसाला की हूबहू कापी पैकिंग कर नकली पान मसाला बिक्री कर कम्पनी की छवि खराब की जा रही है ।इन्ही की सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने थाना रसूलाबाद आकर पान मसाला व तम्बाकू के सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोशाला भेज दिए ।

इस सम्बंध में पत्रकारों ने कोतवाल तुलसीराम पांडेय से पूंछा तो उन्होंने बताया कि पुलिस अधिक्षक जी से वार्ता कर मुकदमा पंजिकृत किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close