कानपुर में लोगों की जुबानी सेलटैक्स ऑफिसर की मनमानी
कानपुर में लोगों की जुबानी सेलटैक्स ऑफिसर की मनमानी

महराजपुर के ब्रह्मदेव मंदिर के पास प्रयागराज नेशनल हाइवे में वाहनों के आने जाने के लिए एनएचआई द्वारा एक कट दिया गया है उस कट से कानपुर की ओर से आने वाले वाहन क्रॉस होना पड़ता है जबकि फतेहपुर की ओर से वाहन आते है हाइवे में कार्य प्रगति होने पर उस कट से एक ही लेन में कानपुर की ओर से आने वाले वाहन व फतेहपुर से आने वाले आते जाते है एक ही लेन से होकर जाते है और उसी कट के पास ही सेल टैक्स अधिकारी चेकिंग लगाते है राहगीरों का कहना है कि कट के पास सेल टैक्स अधिकारी वाहनों की चेकिंग करते है जिससे वाहन चालक हाईवे पर उलटे तिरछे वाहन खड़ा करते हैं इसी वजह कभी कभी नेशनल हाइवे में भीषण जाम लग जाता है जिससे आम जनता को हाइवे से निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है अभी कुछ महीनों पहले ही उसी जगह पर एक हादसा हो चुका है आगे कोई हादसा नहो एसलिए मामले को अधकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए वहीं लोगों ने कहाकि अगर सेल टैक्स अधिकारी कट के पास चेकिंग न लगाकर कट के थोड़ा दूर लगाए तो जाम न लगे अब देखना ये होगा के क्या कोई अधिकारी इस सारे मामले को संज्ञान में लेता है या फिर कोई बड़े हादसे के इन्तेजार में है ये सिस्टम