प्रयागराज में मौनी अमावस्या आज: संगम पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, एक करोड़ लोग लगाएंगे डुबकी
प्रयागराज में मौनी अमावस्या आज: संगम पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, एक करोड़ लोग लगाएंगे डुबकी
मौनी अमावस्या आज: संगम पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, एक करोड़ लगाएंगे डुबकी….मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाने के लिए बृहस्पतिवार की देर रात तक लाखों की तादाद में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच गए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए छह सेक्टर में बसे मेला क्षेत्र के पांच पांटून पुलों पर यातायात वन-वे करते हुए वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मेला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम पर डुबकी लगाने का अनुमान है।बृहस्पतिवार की भोर से ही संगम जाने वाले मार्गों पर आस्थावानों का हुजूम उमड़ने लगा। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों से लेकर संगम जाने वाली हर सड़क पर लोगों का तांता लगा रहा। सिर पर गठरी, हांथ में झोला लिए लोग एक-दूसरे का हाथ थामकर बढ़ते रहे। शाम छह बजे तक काली सड़क हो या लाल सड़क या फिर हरिहर गंगा आरती के रैंप या फिर संतों के शिविर, हर तरफ मौनी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ही नजर आई। परेड में लगे टेंट-तंबुओं में बड़ी संख्या में भक्तों ने दिन में ही डेरा डाल दिया