Pratapgarh

प्रतापगढ में NRC और CAA के विरोध में शहर में निकाला मार्च, भारत बन्द के आह्वान पर निकाला मार्च

प्रतापगढ में NRC और CAA के विरोध में शहर में निकाला मार्च, भारत बन्द के आह्वान पर निकाला मार्च

NRC और CAA के विरोध में शहर में निकाला मार्च, भारत बन्द के आह्वान पर निकाला मार्च। हांथों में तिरंगा और नीला झंडा लेकर निकले आंदोलनकारी। भीम आर्मी समेत विभन्न दलित संगठनों और पिछड़ा संगठनों ने संयुक्त रूप से निकाला मार्च। दलित बैवर्ड और अल्पसंख्यको ने आंदोलन में की हिस्सेदारी। शहर के मुख्य मार्गो से होकर अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष किया प्रदर्शन। इस दौरान CAA और NRC के विरोध में जमकर की गई नारेबाजी, जयभीम जयभीम के नारे गूंजे। एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस बल रहा तैनात। कुंडा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प दोनों तरफ से चले पत्थर

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close