Pratapgarh

प्रतापगढ़ में पुलिस से लोगो का इस कदर भरोसा उठ चुका है कि न्याय की खातिर प्रेसवार्ता कर रहे है

प्रतापगढ़ में पुलिस से लोगो का इस कदर भरोसा उठ चुका है कि न्याय की खातिर प्रेसवार्ता कर रहे है

प्रतापगढ़ में पुलिस से लोगो का इस कदर भरोसा उठ चुका है कि न्याय की खातिर प्रेसवार्ता कर रहे है, 6 माह पहले हुई सर्राफा व्यवसायी लल्लू प्रसाद सोनी की हत्या और लूट के मामले में न्याय की खातिर पीड़ित बेटे ने अपने अधिवक्ता संग की प्रेसवार्ता । बाघराय कोतवाली इलाके के देवरपट्टी की घटना। बता दे कि दिन दहाड़े हुई सर्राफा व्यवसायी लल्लू प्रसाद सोनी की हत्या और लाखों की लूट के मामले में पीड़ित का पुलिस से उठा भरोसा। प्रेसवार्ता कर पुलिस पर संतोषजनक कार्यवाई न करने का आरोप लगाते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग की। हत्या के बाद शस्त्र लाइसेंस देने का वादा किया गया था, लेकिन नया लाइसेंस तो दूर मृतक के लाइसेंस की बेटे को वरासत का लाइसेंस भी नही दिया गया। मृतक का बेटा राकेश सोनी का आरोप है कि बीती 20 जून 2019 को घर से 600 मीटर दूरी पर पिता के साथ बाजार जाते समय अज्ञात लुटेरों ने कार के भीतर ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और 1 किलो 500 ग्राम चांदी व लगभग 20 हजार नकदी लूट कर फरार हो गये थे लेकिन आज तक कोई कार्यवाई नही की गई। मौत के बाद हुए आंदोलन के दौरान तमाम अस्वासन दिए गए थे जो आज भी अस्वासन ही है। इस बात मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र शासन के साथ ही गोरक्षपीठ गोरखपुर भी भेज कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कही से भी सुनवाई न होने के चलते मृतक के बेटे राकेश सोनकर अपने वकील के साथ शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता कर मीडिया के माध्यम से न्याय फरियाद की है। पीड़ित बेटे का आरोप है कि पुलिस कोई कार्यवाई नही कर रही है जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर फांसी की सजा दी जाए तो वही पीड़ित के वकील का कहना है कि हमने एसओ से लेकर डीजीपी तक शिकायत की लेकिन अभी तक कार्यवाई नही हुई अगर हमारे मुवक्किल को न्याय नही मिलता तो मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close