कानपुर में इंडिया मुशायरा प्रोग्राम मेला मकनपुर शरीफ का आयोजन
कानपुर में इंडिया मुशायरा प्रोग्राम मेला मकनपुर शरीफ का आयोजन

ऑल इंडिया मुशायरा प्रोग्राम मेला मकनपुर शरीफ का आयोजन मजहर हुसैन जाफरी एवं सचिन गुप्ता के नेतृत्व में मेला कमेटी मकनपुर शरीफ के द्वारा कराया गया। मुशायरे में देश के विभिन्न हिस्सों से कई सारे शायर आए ।मुशायरे का उद्घाटन बिल्हौर तहसीलदार अवनीश कुमार एवं थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। मकनपुर निवासी मजहर हुसैन जाफरी , सचिन गुप्ता, साहिर हुसैन जाफरी, जफर हसन, शहादत अली, चांदी भाई, मनोज गुप्ता ,आनंद गुप्ता आदि कई लोगों ने तहसीलदार और थाना प्रभारी को मेला कमेटी का बिल्ला लगाकर तिलक लगाया और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके उपरांत देश के कोने-कोने से आए हुए शायर माजिद देवबंदी, मुजावर मालेगांव, आनिम मदारी, फलक जेहरा, कासिम नोमानी, मशकूर ममनून, सबीना अदीब, नोमान अख्तर, जाहिर अदीबी, शजर अली आदि ने शायरों ने अपनी शायरियां सुनायी।वहीं अख्तर जाहिर ने (अंधेरों की हर एक साजिश नाकाम हो जाए मेरा मकसद है कि मोहब्बत आम हो जाए) आदि शायरियां सुना कर दर्शकों का दिल जीत लिया वही दर्शकों ने भी तालियां बजाकर शायरों की हौसला अफजाई की