कौशांबी में रेप की कोशिश के आरोपित युवक की पिटाई, वीडियो वाइरल
कौशांबी में रेप की कोशिश के आरोपित युवक की पिटाई, वीडियो वाइरल

यूपी के कौशांबी में खुले में शौच गई महिला ने गॉव के ही युवक पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला के आरोप के बाद आरोपित युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नही आरोपित युवक को ग्रामीणों ने जानवरो की तरह घसीट कर गायब कर दिया है। घटना स्थल पर घंटो तमासा होता रहा, लेकिन पुलिस बेखबर रही। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर इलाके की है। जहां एक ईंट भट्ठे में काम करने वाली महिला शौच के लिए सुबह खेतो की तरफ गई थी। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर भट्ठे में मौजूद उसके परिजन व ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना के सामने आने के बाद पुलिस अब मामले की जांच का हवाला देकर मीडिया से सामने कुछ भी बोलने से बच रही है।