Jaunpur
जौनपुर में बापू बाज़ार में सस्ते मूल्यों पर बेचे गए सामान
जौनपुर में बापू बाज़ार में सस्ते मूल्यों पर बेचे गए सामान

जौनपुर के फरीदुल मेमोरियल डिग्री कालेज में बापू बाज़ार का आयोजन किया गया। बाजार में सस्ते दामों में दैनिक जीवन मे उपयोगी सामानों की बिक्री की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजाराम यादव ने बताया कि बापू बाज़ार के द्वारा बच्चे सामानों को इकठ्ठा करके लाते है और उन्हें सस्ते भाव मे जरूरतमंदों को देते हैं। इस दौरान NSS के कार्यक्रम समन्यवक डॉ राकेश यादव और डिग्री कालेज के प्रिंसिपल डॉ तबरेज हसन नें अपने-अपने विचार रखे। भारी सख्या में क्षेत्र के जरूरतमंदों नें बापू बाजार में बढ़-चढ़कर खरीददारी की