महोबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
महोबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

महोबा में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने एक माह पूर्व प्राचीन मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों को बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र का है। सुगिरा गांव में स्थित धनुषधारी महाराज के प्राचीन मंदिर से चोर करीब एक लाख रूपये कीमत की मूर्तियां उड़ा ले गए थे। मंदिर के पुजारी कमलापत दीक्षित ने 25 दिसंबर को घटना की तहरीर कोतवाली में सौपी थी। एसपी मणिलाल पाटीदार ने घटना के खुलासे के लिए एएसपी वीरेंद्र कुमार व् सीओ कुलपहाड़ अवध सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सतारी मोड़ के पास से सुगिरा निवासी राम प्रताप पटैरिया व् धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी की गई 4 पीतल व् एक काले पत्थर की मूर्ति बरामद हुई है।




