प्रतापगढ़ में जरुरतमन्द लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा नीलम असहाय सेवा संस्थान
प्रतापगढ़ में जरुरतमन्द लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा नीलम असहाय सेवा संस्थान

मन मे हौसला व लगन हो तो कोई कार्य असम्भव नही होता है ऐसा ही कर दिखाया है लालगंज तहसील क्षेत्र के चांदीपुर भदारीकला गांव के रहने वाले बाबा हरकेश विश्वकर्मा ने जिन्होने नीलम असहाय सेवा संस्थान की स्थापना कर क्षेत्र व समाज के जरुरतमन्द लोगों की उम्मीद बन समाजसेवा कर रहे हैं ।संस्थान द्वारा निशुल्क आंख का कैंप लगवाकर आंख के रोगियों को नई रोशनी देने के साथ ही दिल मे सुराग के मरीजों का मुफ्त मे इलाज कराना ,नि:स्वार्थ भाव से सर्दी के मौसम मे ठन्ड से बचने के लिए पात्र व्यक्तियों को कम्बल उपलब्ध कराना ,महिला शसक्तिकरण पर बल देते हुए कढ़ाई बुनाई व सिलाई के साथ ही उनकी पढ़ाई की भी निशुल्क ब्यवस्था कराना ,असहाय लोगों की सेवा करना ,गरीब कन्याओं का विवाह करवाना व जरुरतमन्द लोगों के लिए रक्त दान कर उनके जीवन मे खुशियां लाने का कार्य कर रहे हैं ।
नीलम असहाय सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे कालाकांकर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले कुंवर भुवन्यु सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान संस्थान द्वारा क्षेत्र व समाज मे कराए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रसंशा करते हुए संस्थान के लिए सदैव हर सम्भव मदद करने की बात कही । इसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी पं. शारदा प्रसाद मिश्र ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं व सदस्यों को इस तरह के पुनीत कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन एडवो.राजकुमार दुबे ने किया ।इस दौरान नीलम असहाय सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष शानू विश्वकर्मा ,महामन्त्री श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, शिव बहादुर वर्मा,इन्द्र पाल वर्मा,अयोध्या प्रसाद यादव,अजय सरोज प्रधान,मोहित मिश्रा,उदय अमन सिंह,गायक नामवर सिंह ,संगीतकार मंयक तिवारी,श्याम अनुज समाजसेवी संजय शुक्ला सहित संस्थान के बहुत से कार्यकर्ता व क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ।