कानपुर में CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली जनसंपर्क रैली
कानपुर में CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली जनसंपर्क रैली

CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली जनसंपर्क रैली लोगों के किया जागरूक बताया के caa नागरिकता दे का कानून है नाके किसी की नागरीकता लेने का bjp नेता अनूप गुप्ता जी परदेस मंत्री ने सरसौल की जनता को caa के बारे विस्तार से बताया और कहा के अन्य पार्टी ये भरम फहलाराही की मुसलमानों सर 70 साल का रिकॉर्ड मांगा जाएगा ऐसा बिल्कुल नहीं है2010 में जंगड़ना हुई थी तभी तो उनको भारत सरकार की योजना का लाभ मिला गैस का कनेक्शन आयुष मान भारत का कार्ड pm आवास योजना और बहुत सारी योजना का लाभ उन्होंने मिला जिन्हें ने2010 की जंगड़ना में भागलिया था उसी प्रकार2020 में जंगड़ना का विरोध क्यों प्रधान मंत्री जी ने देश को जोड़ ने काम किया है नाके तोड़ ने का और कहा हमारी सरकार हिंदू मुस्लिम में भेदभाव नही करती भारती जनता पार्टी का एक ही नारा सबका साथ सबका विकास और कहा आपलोगों से अपील है CAA पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी कासपोर्ट करें यही आप सबसे अपील करते हैं इस दौरान तमाम bjp कार्यकर्ता मौजूद रहे डॉक्टर विना आर्या जी विनय मिश्रा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष रानू सुक्ला जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुरेंद्र अवस्थी शालेन्द्र दिवेदी रज्जन शुक्ला रमेश कुशवाहा मण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार सर्मा दीपु ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे

