bollywood

Housefull 5 Advance Collection: रिलीज से पहले ही सिनेमाघर ‘हाउसफुल

अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होने के लिए तैयार है। साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही मालामाल हो गई है।

Bollywood ; इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्सुकता है। इसका अंदाजा आप फिल्म के एडवांस कलेक्शन से ही साफ लगा सकते हैं। अभी फिल्म को रिलीज होने में तीन दिन बाकी हैं और पहले से ही मेकर्स की झोली पैसों से भर गई है। Housefull 5 की रिलीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर हे हैं। यह फिल्म पहले पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारण यह सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई। मगर अब 6 महीने के इंतजार के बाद 6 जून को फिल्म बड़े पर्दे पर आ रही है। इस फिल्म को लेकर उत्सुकता इतनी बढ़ गई है कि तीन दिन पहले से ही सिनेमाघर हाउसफुल हो रहे हैं।

 

हाउसफुल 5 का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग 2 जून से ही शुरू हो गई थी। पहले ही दिन फिल्म के 24,238 टिकट बिक गए थे और कमाई 87.84 लाख रुपये पहुंच गई थी। अब दूसरे दिन भी फिल्म की अच्छी-खासी टिकट बिकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, अभी तक 8475 शोज में हाउसफुल 5 के कुल 45411 टिकट्स बिक गए हैं। इससे फिल्म की कमाई 1.51 करोड़ रुपये हो गए हैं।

वहीं ब्लॉक सीट के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन 4.78 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अभी से यह हाल है तो उम्मीद है कि पहले दिन हाउसफुल 5 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धांसू कलेक्शन कर सकती है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close