Kanpur Nagar

कानपुर में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए सरकारी कार्यालयों में रैम बनवाना सुनिश्चित किया जाए

कानपुर में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए सरकारी कार्यालयों में रैम बनवाना सुनिश्चित किया जाए

दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए समस्त बैंकों , एटीएम तथा सरकारी कार्यालयों में रैम बनवाना सुनिश्चित किया जाए। समस्त दिव्यांग जनों का यू0पी0 आईडी दिये जाने के कार्य को तेजी से पूर्ण किये जाने के इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से जो कार्य किया जाये उसकी मॉनेटरिंग भी की जाये। दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उन्हें दिए जाने वाले ऋण में कोई भी बैंक लापरवाही न करे इस बात का विशेष ध्यान रखें। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार ने दिव्यांग जनों को मूल भूत सुविधाए दिये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए दिये । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के अंतर्गत जैसे उन्हें आसानी से ऋण उपलब्ध करा दिया जाये उसमे उन्हें कोई समस्या न हो समस्त बैंके इस बात का विशेष ध्यान रखें। उनके ऋण आवेदनको प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए उनका ऋणस्वीकृत किया जाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिला दिव्यांगजन विभाग द्वारा समस्त दिव्यांगजनों की यूपी आईडी कार्ड बनाया जा रहा है जिसे काशी राम हॉस्पिटल रामा देवी में बनाया जा रहा है समस्त आने वाले दिव्यांगजनो को इसमे असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रहे इस कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाए इसमें सीएसआर फंड के तहत गाय के गोबर से बनने वाले प्रोडक्ट की मशीन भी उन्हें दी जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के विवाह में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी अनुदान दिए जाने का प्रावधान है जो 1 अप्रैल 2018 में जिन दिव्यांगों ने शादी की है वह जिला दिव्यांग जन कार्यालय में संपर्क कर या ऑनलाइन आवेदन कर इस लाभ का फायदा उठा सकते है। उन्होंने दिव्यांग जनों को स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा मोबाइल शॉप उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला दिव्यंजन अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close