
मध्य प्रदेश में बहुमत परीक्षण के आदेश के बाद हलचल तेज हो गई है. पिछले दिनों जयपुर गए कमलनाथ समर्थक 74 विधायक आज भोपाल वापस आ गए हैं. इनमें से कई विधायकों ने एयरपोर्ट पर विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा कि कल हम ही बहुमत जीतेंगे. वहीं, बीजेपी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. व्हिप में कहा है कि सभी विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान उपस्थित रहें और बीजेपी के पक्ष में अनिवार्य रुप से मतदान करें.जयपुर हवाईअड्डे पर एक विधायक ने कहा, ‘‘हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और कमलनाथ सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.’’ बुधवार को कांग्रेस के करीब 90 विधायक भोपाल से जयपुर पहुंचे थे और उन्हें जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दो लग्जरी रिसॉर्ट में ठहराया गया था. कांग्रेस विधायकों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी भी हैं. विधायकों को बस से एक होटल ले जाने की तैयारी है. वहीं विधायको की अगवानी के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हवाईअड्डे पर पहुंचे हैं.




