Crimekanpur

कानपुर में एक ‘लैला’ के चक्कर में दो मजनू आपस में भिड़े

कानपुर में एक 'लैला' के चक्कर में दो मजनू आपस में भिड़े

कानपुर में एक ‘लैला’ के चक्कर में दो मजनू आपस में भिड़े

एक ‘लैला’ के चक्कर में दो ‘मजनू’ आपस में भिड़ गए और दोनों के समर्थक भी जुट गए।
इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, दरअसल यह घटना कानपुर के थाना चकेरी
की चौकी जाजमऊ का है जहा जाजमऊ के अंतर्गत जे. पी. आर एन कॉलेज के बहार लड़की
के चक्कर मे दो गुटों में बवाल हो गया। वही क्षेत्रीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है
कि यह आज ही नहीं बल्कि रोजाना छुट्टी के बाद यही होता है इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन इन गुंडे
छात्रों पर लगाम लगाने में असमर्थ है। ऐसे मामले आए दिन सुनने को मिलते हैं बस बदलता है तो
जगह का नाम मामले को देने वाले अंजाम, यह वो लोग हैं जो प्यार के नाम पर मजनू,
बने फिरते हैं और यह लोग समाज को गंदा करते हैं हमारे आसपास के माहौल को गंदा करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close