कनपुरिया क्रांतिकारी संगठन बना बेजुबानों का सहारा
कनपुरिया क्रांतिकारी संगठन बना बेजुबानों का सहारा

कानपुर में पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है वही दुसरी तरफ देश-प्रदेश व शहरों में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। गरीबों और असहायों के लिए भोजन की तो व्यवस्था हो जाती है लेकिन लोग का ध्यान का अन्य जीवों पर नहीं पहुंच रहा है। जिसके चलते बेजुबानों को खाने के लिए एक ओर से दूसरी छोर तक भटकना पड़ रहा है। सोमवार को बिठूर के कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन के आशीष मिश्रा ने पशुओं पक्षियों व बेजुबानों के लिए भोजन की व्यवस्था की। जिसमे कि उन्होंने बंदरों, कुत्तों व अन्य जीवों को ब्रेड बिस्कुट खिलाकर उनकी भूख शांत कराई। उन्होंने बताया कि वह 23 मार्च से लॉक डाउन हुआ तब से वह बेजुबानों के भोजन पानी की व्यवस्था में जुटे रहते है। जिससे कि उन जीवों को भर पेट खाना मिल सके और उनको भटकना न पड़े। आशीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को इस मुश्किल घड़ी में देश का साथ देना चाहिए और घूम रहे पशु-पक्षियों व अन्य जीवों को भोजन की उचित व्यवस्था भी करनी चाहिए जिससे कि उनको भूखा न सोना पड़े।