संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस देश में अपना असर दिखा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,363 पहुंच गई है. जबकि 339 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालात इतने नाजुक हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अपने संबोधन में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान से पहले ही कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया था.