गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच चुके हैं। गोरखपुर में पीएम मोदी की झलक पाने के लिए सड़कों पर लोग लाइन में लगे हुए है। गोरखपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी ने गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लिया।
प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट होते हुए नंदा नगर से गुजरा। स्वागत स्थल पर पीएम मोदी गाड़ी की रफ्तार थोड़ी धीरे हुई और उन्होंने हाथ हिलाकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन पर पुष्प वर्षा की.गोरखपुर पहुंचने पर पीएम मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया।