Breaking News
सफाई कर्मचारियों को बांटा गया राशन और घरेलू सामान
सफाई कर्मचारियों को बांटा गया राशन और घरेलू सामान

कोरोना जैसी महामारी के समय जनता को इस गंभीर समस्या से बचाव के लिये निरन्तर सेवा में लगे सफाई कर्मियों को आज कल्याणपुर के वार्ड 54 में सफाई नायक संजय हजारिया और उनके कर्मचारी को राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने राशन और घरेलू सामान बांटा और उनकी थर्मल स्केनिंग भी कराई इस मौके पर पार्षद विजय यादव ने भी सफाई कर्मचारियों को जरूरत का सामना दिया राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने बताया कि इस महामारी के समय लगातार सेवा में लगे है और अहम योगदान दे रहे है और इनकी जरूरत को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है उन्होंने कर्मचारियों और उनके सफाई नायक संजय हजारिया की प्रसंसा की इस मौके पर कई समाजसेवी आदि लोग मौजूद रहे ।