हमीरपुर जालौन बॉर्डर पर कल रात से फंसे हजारों मजदूरों ने काटा हंगामा
हमीरपुर जालौन बॉर्डर पर कल रात से फंसे हजारों मजदूरों ने काटा हंगामा

कुरारा विकाशखण्ड के अंतर्गत सरसई गांव का जहां हमीरपुर जालौन बॉर्डर की सीमा है , वहां कल रात से सैकड़ो वाहनों को रोक रखा है और आगे जाने नही दिया जा रहा है , फिलहाल प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वो कल रात से यहाँ इस हाईवे पर फसे है ,
उन्होंने बताया कि उन्हें खाने पीने की कोई व्यवस्था नही की है , वो भूखे प्यासे मर रहे है , छोटे छोटे बच्चे भी है जो भूख प्यास से तड़प रहे है ,
साथ मे यह भी बताया कि वो लोग बसों में नही जायेगे क्योकि वो लोग अपने निजी साधन पैसे देकर लाये है और इएलिये वो अपने साधन से ही ग्रह जनपद जायेगे , और फिलहाल कुरारा पुलिस उनसे ये कह रही है कि आप लोगो के लिए बसों की व्यवस्था की गई है और आप लोगों को बसों द्वारा आपके ग्रह जनपद भेजा जाएगा लेकिन प्रवासी मजदूर जाने को तैयार ही नही वो तो बस अपने साधन से जाने की हठ पर अड़े और फिर जमकर हंगामा काटा , हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में वाहन नजर आए , फिलहाल मजदूरों ने पूरा हाईवे ही जाम कर दिया और किसी को भी नही जाने दिया ,
फिलहाल कुछ मिनट बाद कुरारा स्पेक्टर अनुरुद्ध सिंह मौके पर पहुचे और 05 से 06 गाड़िया एक बार मे उन्हें आगे छोड़ कर फिर वापस आ कर सभी को बारी बारी करके छोड़ रहे ही फिलहाल अब जाम की समस्या हल हो रही है
रोहित तिवारी हमीरपुर