
मथुरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में रविवार सुबह प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के सब्र का बांध टूट गया. मथुरा में थाना फरह क्षेत्र में मजदूरों ने हाईवे पर जाम लगाकर आक्रोश व्यक्त किया. मजदूरों ने हंगामा किया और टायर रखकर आग लगा दी. नाराज मजदूरों का कहना था कि वह दो-तीन दिन से भूखे प्यासे हैं. उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. अब पैदल भी नहीं चलने दिया जा रहा है. गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं. करीब ढाई हजार मजदूर इस क्षेत्र में परेशान घूम रहे हैं. प्रशासन ने गाड़ियों की व्यवस्था नहीं कराई है, इससे नाराज होकर मजदूरों ने आग लगा दी और हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर डीएम-एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद है एसएसपी के मुताबिक प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन से लेकर उनको घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. इससे पहले झांसी के रक्सा बॉर्डर पर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया.