दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर सेंटर शुरू
दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर सेंटर शुरू

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से दिल्ली के छतरपुर में 10000 बेड का नया कोविड-केयर सेंटर (COVID-19 Care Centre) शुरू हो गया. एशिया में सबसे बड़े कोविड सेंटर के रूप में विकसित किए गए अस्पताल (Corona Hospital) के संचालन का जिम्मा इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) को दिया गया है. छतरपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र में बने इस सेंटर का नोडल एजेंसी के तौर पर ITBP ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देश पर तैयार किए गए इस केयर सेंटर पर मरीजों की देखरेख की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
ITBP के DG ने बढ़ाया जवानों का हौसला
वहीं ITBP के DG एस एस देसवाल ने देश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में आइटीबीपी की मेडिकल की पूरी हो चुकी तैयारियों का जायज़ा लिया और अपने जवानों को काफी उत्साहित करते हुए इस कार्य के लिए सराहा भी. आइटीबीपी की टीम द्वारा साउथ दिल्ली स्थित राधास्वामी व्यास छतरपुर में 10,000 से भी ज्यादा बिस्तरों वाले प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर में तैयारियों के साथ और आज से शुरू होने वाले राजधानी के इस विशालतम कोविड केयर सेंटर के संचालन की नोडल एजेंसी के तौर पर कार्यभार संभालने पर केंद्र पर जाकर डॉक्टरों और प्रशासकों की टीम की हौसला अफजाई की. आइटीबीपी इस केंद्र को ऑपरेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है.