Breaking News

बहराइच के किसान तिलकराम ने पीएम मोदी से कहा- ‘आप हमेशा के लिये पीएम बने रहें’

बहराइच के किसान तिलकराम ने पीएम मोदी से कहा- 'आप हमेशा के लिये पीएम बने रहें'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बनाई गई आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान योजना लॉन्च की. इसके तहत यूपी सरकार अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी कामगारों समेत कई युवाओं को अलग अलग क्षेत्र में काम देगी. पीएम मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेसिंग के तहत इसकी शुरुआत करते हुये कई श्रमिकों से बातचीत की और उनके अनुभव सुने. इस दौरान बहराइच के एक कामगार ने पीएम से कहा कि आप हमेशा के लिये पीएम बने रहें.

 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने योजना का शुभारंभ करते हुये कई कामगारों और युवाओं से बात की. इन सभी को रोजगार अभियान के तहत काम दिया गया है. इस बातचीत के क्रम में जब पीएम मोदी ने बहराइच के तिलकराम से चर्चा की तो एक दिलचस्प वाकया सामने आया. पीएम मोदी ने तिलकराम से कहा कि आपके खेत के पास बहुत बड़ा मकान बन रहा है. इस पर किसानी करने वाले तिलकराम ने कहा कि ये आपका ही दिया हुआ है. किसान ने पूरी बात बताते हुये कहा कि सरकार की आवास योजना से ही यह मकान हमे मिला. तिलकराम ने कहा कि हम पहले झोपड़ी में रहते थे, अब हमारा मकान बन रहा है., सभी बहुत खुश हैं.

 

पीएम मे बात करते हुये कहा कि आपको मकान मिल गया है, आप मुझे क्या दोगे, इस पर किसान तिलकराम ने कहा कि आप हमेशा के पीएम बने रहें. यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने किसान से कहा कि आप हर साल मुझे पत्र लिखते रहें और परिवार और बच्चों की पढ़ाई के बारे में सूचना देते रहें.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close