
एक बार फिर पुलिस प्रशासन हुआ दागदार चालान की रसीद मांगने पर दरोगा ने युवक को दी गालियां
इस वीडियो में आपको बातों से ज्यादा बीप बीप सुनाई देगा क्योंकि इस वीडियो में खाकी पहने दरोगा जी इतनी भद्दी और गंदी गालियां दे रहे हैं कि अगर कोई सुन ले तो शायद उसके कानों से खून निकल आये…आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो पश्चिम चंपारण के सहोदरा थाना के दरोगा चंद्र किशोर तिवारी का बताया जा रहा है..असल में दरोगा जी गुस्से में इसलिए हैं क्योंकि ये लड़का बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था तो पुलिस वालों ने उसका चालान काट दिया…बात यहीं खत्म नहीं होती है…बवाल तो तब मचा जब जिसका चालान कटा उसने पुलिस से चालान की रसीद मांग ली…बस, फिर क्या था दरोगा जी का पारा चढ़ गया और उन्होंने अपने गुस्से में डाली मां बहन की गंदी गंदी गालियां…