15 सितंबर तक जमा कर दें एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त
15 सितंबर तक जमा कर दें एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त

Priya: हर वर्ष एडवांस टैक्स चार किस्तों में जमा होता है। इसमें 15 जून तक 15 फीसद, 15 सितंबर तक 45 फीसद, 15 दिसंबर तक 75 फीसद और 15 मार्च तक पूरा 100 फीसद एडवांस टैक्स जमा करना होता है। कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दीप कुमार मिश्रा के मुताबिक जिन लोगों ने एडवांस टैक्स की पहली किस्त जमा नहीं की है, उन्हेें 15 सितंबर तक पहली और दूसरी दोनों किस्तें जमा करनीं होंगी। इसके साथ ही इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता के मुताबिक टैक्स अगर 10 हजार से ऊपर बन रहा है तभी उसका एडवांस टैक्स जमा करना होता है। यह 10 हजार टीडीएस और टीसीएस की धनराशि घटाकर देखा जाएगा। 60 वर्ष से अधिक आयु से वरिष्ठ नागरिकों को इससे राहत है, लेकिन अगर उन्हें कारोबार या पेशे से आय हो रही है तो एडवांस टैक्स जमा करना होगा। अगर कोई कारोबारी पूरी आय से कम टैक्स जमा करेगा तो उस पर ब्याज भी लगेगा।