हैलट अस्पताल में डॉक्टर ने दवा देने से किया इंकार, तो पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक
हैलट अस्पताल में डॉक्टर ने दवा देने से किया इंकार, तो पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक
Mansi: कानपुर के हैलट अस्पताल का मामला है. दरअसल पैर में चोट लगने के कारण युवक को डॉक्टर द्वारा दवा न दिए जाने पर जाने पर उस युवक ने हंगामा कर दिया. दरअसल गुरुवार सुबह जब उनके पैर में तेज दर्द हुआ, तो वह दिखाने के लिए हैलट अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी के डॉक्टर ने एक्सरे के लिए भेजा. इसके बाद पर्चा लिखकर शिवाजीत को दवा लेने व आराम करने की सलाह दी. शिवाजीत डॉक्टर से ही दवा देने के लिए कहने लगे और दवा न मिलने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. स्टाफ व गार्डों ने उन्हेंं इमरजेंसी के बाहर निकाला तो वह पड़ोस में लगी पानी की टंकी पर चढ़ गए और शोर मचाकर डॉक्टरों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. सूचना पर स्वरूपनगर पुलिस पहुंची और समझाकर शिवाजीत को टंकी से उतारा और थाने लाई. थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं आई है.