Kanpur Nagar
कानपुर आईटीआई में नवंबर में परीक्षा होंगी, नए छात्रों की होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
कानपुर आईटीआई में नवंबर में परीक्षा होंगी, नए छात्रों की होंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Priya: कानपुर में कोरोना काल से ही बंद चल रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को 21 सितंबर से खोलने की तैयारी है। इसी दिन से छह माह, एक वर्ष और दो वर्ष के पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराई जानी है। नवंबर के पहले सप्ताह में परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) नई दिल्ली के उप महानिदेशक दीपांकर मलिक ने आईटीआई संस्थानों के प्रधानाचार्य, सचिव और प्रदेशों के अपर मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र जारी किया है। कहा गया है कि नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जा रही है। संस्थानों को खोलने से पहले सैनिटाइजेशन कराना अनिवार्य है। प्रवेश से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।