नीमा पॉल ने बेशर्म रंग पर किया डांस, वीडियो देख यूजर्स ने डांस की तारीफ की
नीमा पॉल ने दीपिका पादुकोण के गाने बेशर्म रंग पर डांस किया है... जिसका एक वीडियो किली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी बहन नीमा पॉल 'बेशर्म रंग' गाने पर दीपिका के डांस स्टेप्स को कॉपी करती हुई दिखाई दे रही हैं...

सोशल मीडिया स्टार किली पॉल आज के वक्त में इंटरनेट पर एक जाना-पहचाना नाम हैं… उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं… किली अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक या फिर डांस करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं… इसी बीच अब उनकी बहन नीमा पॉल ने दीपिका पादुकोण के गाने बेशर्म रंग पर डांस किया है… जिसका एक वीडियो किली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी बहन नीमा पॉल ‘बेशर्म रंग’ गाने पर दीपिका के डांस स्टेप्स को कॉपी करती हुई दिखाई दे रही हैं… वहीं, उनसे दूर खड़े किली पॉल भी इस गाने पर झूमते हुए दिए… इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा, ‘ट्रेंड उन्होंने अपना बेस्ट करने की पूरी कोशिश की’.. बता दें, किली पॉल और नीमा पॉल तंजानिया के रहने वाले हैं… दोनों ने बॉलीवुड गानों पर डांस और लिपसिंक करके पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है… किली पॉल दुनिया की नजरों में तब आए जब उन्होंने शाहरुख खान के एक गाने पर लिप्सिंग करते हुए एक्टिंग की… उनका यह वीडियो भारत में काफी वायरल हुआ… इसके बाद उन्होंने इसे ही अपना पेशा बना लिया….