शहरवासियों को जल्द मिलेगी प्रदूषण से निजात, शासन ने दिए 296 करोड़ रुपये
शहरवासियों को जल्द मिलेगी प्रदूषण से निजात, शासन ने दिए 296 करोड़ रुपये

कानपुर शहर में मेट्रो और स्मार्ट सिटी को लेकर इस समय शहर में जरूर शुमार होने लगा है, लेकिन अभी भी वायु प्रदूषण और गंदगी को लेकर देश में बदनाम है। इस कलंक को साफ करने के लिए शासन स्तर पर भी कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए 15वें वित्त आयोग में प्रदूषण और गंदगी मुक्त शहर बनाने के लिए कानपुर को 296 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। 148 करोड़ से प्रदूषण और 148 करोड़ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम सुधरेगा। प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग दीपक कुमार ने इस बाबत पत्र गाइडलाइन के साथ जारी किया है। वायु प्रदूषण को लेकर कानपुर देश में नंबर एक तक पहुंच चुका है। गंदगी को लेकर भी गंदा शहर कहा जाता है। वैसे, सफाई पहले से कुछ बेहतर हुई है। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2020 में शहर 63वें स्थान से छलांग लगाकर 25वें पायदान पर पहुंच गया है। प्रमुख सचिव के पत्र के बाद नगर निगम का अमला खाका बनाने में जुट गया है कि कैसे शहर की आबोहवा को शुद्ध किया जाए और सड़ांध से मुक्त शहर बनाया जाए।


