Kannauj
यूपी में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत
यूपी में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत

कन्नौज जिले में रुकाई कर लौट रहे परिवार की कार तेज रफ्तार के चलते खाई में पलट गई। हादसे में नाना और मासूम नाती की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के दौरान कार में परिवार के करीब आठ लोग घायल हो गए।
हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। सदर कोतवाली के इब्राहिमपुर निवासी किसान फहीम (50) पुत्र शमीम अहमद के बेटे की गुरुवार को रुकाई थी। फहीम अपनी 49 वर्षीय पत्नी संजीदा बेगम, बड़े भाई 59 वर्षीय मतीन, कुसुमखोर में रहने वाले दामाद बदरुल, बेटी इमराना और तीन वर्षीय नाती हस्नान के अलावा दो अन्य लोगों के साथ परिवार के ही एक व्यक्ति की फार्चूनर कार से रुरा ठठिया मेें रुकाई करने गए थे।