Breaking News
धर्मेंद्र पहुंचे दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार को अवॉर्ड शो में इमोशनल होकर कहा था- हम एक मां की कोख से क्यों पैदा नहीं हुए
धर्मेंद्र पहुंचे दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार को अवॉर्ड शो में इमोशनल होकर कहा था- हम एक मां की कोख से क्यों पैदा नहीं हुए

धर्मेंद्र पहुंचे दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार को अवॉर्ड शो में इमोशनल होकर कहा था-
हम एक मां की कोख से क्यों पैदा नहीं हुए
42वें फ़िल्मफेयर अवॉर्ड शो का मंच था। धर्मेंद्र को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था।
हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज कलाकार को अवॉर्ड देने ख़ुद सिनेमा के थेस्पियन दिलीप कुमार आये थे।
इस अवॉर्ड को स्वीकार करते हुए धर्मेंद्र बेहद भावुक हो गये।
लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड मिला तो यह तल्ख़ी जज़्बात के रूप में जुबां पर आ गयी।
वहां, मौजूद दिलीप कुमार ने तब धर्मेंद्र को अपने छोटे भाई की तरह संभाला और पुचकारा था।
दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र को दुलारते हुए उनके बारे में कहा था- जब मैंने पहली बार धरम को देखा था और देखते ही मेरे दिल में उमंग पैदा हुई, अल्लाह मुझे ऐसा ही बनाया होता तो क्या जाता।

