संघ प्रमुख भागवत की नजर में ठीक चल रही यूपी सरकार, योगी के कामकाज की सराहना
संघ प्रमुख भागवत की नजर में ठीक चल रही यूपी सरकार, योगी के कामकाज की सराहना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की नजर में यूपी में सरकार ठीक काम कर रही है। उन्होंने योगी सरकार के कामकाज, खासकर कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए किए गए प्रयासों की कानपुर में सराहना की। साथ ही महामारी के दौर में स्वयंसेवकों के सेवाभाव की भी तारीफ की। शहर में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान यूपी की नब्ज टटोलने के बाद शनिवार शाम वह प्रमुख सहयोगियों के साथ लखनऊ रवाना हो गए। संघ प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली को बेहतर बताया। कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए जो भी प्रयास हुए, वे योगी सरकार की वजह से संभव हो पाए। उन्होंने स्वयंसेवकों और संघ पदाधिकारियों से कहा कि इस बार जिस तरह लोग सेवाभाव के लिए आगे आए हैं, ऐसे लोगों को संघ की विचारधारा से जोड़कर संगठन को विस्तार दें। संघ के क्रियाकलापों में विस्तार के लिए उन्होंने युवाओं को जोड़ने पर विशेष जोर दिया। कहा कि संघ अपने दायित्वों का निर्वहन बगैर किसी सियासी प्रभाव के निरंतर करता रहे। संघ प्रमुख ने कानपुर प्रांत की तरफ से पिछले तीन महीने के अंतराल में किए गए कार्यों की सराहना की।

