Kanpur Nagar

कानपुर में सामने आया समलैंगिक विवाह का मामला, घर से भागकर की शादी

कानपुर में सामने आया समलैंगिक विवाह का मामला, घर से भागकर की शादी

चकेरी निवासी 19 वर्षीय युवती 2 सितंबर को अपने घर से लापता हो गई थी। स्वजनों द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर जांच शुरू हुई तो जानकारी मिली कि जिस दिन युवती अपने घर से लापता हुई थी। उसी दिन युवती की लखनऊ में रहने वाली 18 वर्षीय भांजी भी लापता हो गई थी। इस दौरान स्वजनों ने भी पुलिस से आशंका जताई की संभवत: दोनों एक साथ गई है। जिसके बाद चकेरी पुलिस ने युवतियों की तलाश के लिए सर्विलांस की मदद ली तो दोनों की लोकेशन गाजियाबाद में मिली।चकेरी से लापता युवती ने अपनी भांजी के साथ शादी कर ली थी। और परिवार वालों के विरोध पर दोनों सहेली के साथ घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने तीनों युवतियों को गाजियाबाद में ढूंढ निकाला तो चौंकाने वाली सचाई सामने आई है। इसके बाद पुलिस ने युवतियों के स्वजनों को सूचना दी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close