पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय ने गढ्ढे में डुबे बच्चों के परिजनों से कि मुलाकात
पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय ने गढ्ढे में डुबे बच्चों के परिजनों से कि मुलाकात
#गोरखपुर की पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय आज देवरिया जिले के सिंगही गांव पहुंची जहां उन्होंने गढ्ढे में डुबे बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया और सरकार से हर संभव मदद दिलाने की बात कही। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मेयर सत्या पांडे ने कहा कि हाथरस में हुए दलित बालिका के साथ अत्याचार पर पूर्व मेयर सत्या पांडे ने कहा कि अपराधियों की जात और धर्म नहीं होती है अपराधी अपराधी होते हैं और बेटी एक किसी की बेटी ही थी जो अपराधी है उनपर अपराध सिद्ध होते ही कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। और आप देखेंगे कि कैसे एक बेटी पर जुर्म ढाहने वाले का हश्र क्या होगा। बेटी के अत्याचार को लेकर मोदी जी ने खुद संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन कर जांच करने का आदेश दे दिया है।कृषि बिल के मुद्दे पर श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि यह बिल किसान के हित का विरोधीयो का काम है विरोध करना अभी तक किसानों को बिचौलियों दोहन करते आज विचौलियो को बीच में से हटा दिया गया है।किसान अपने अनाज कहीं भी बेच सकता है ।