
#सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां
गोण्डा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जमकर धज्जियां अम्बेडकर चौराहे पे बने सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन समारोह था जिसमे सिविल लाइन की सभासद लक्ष्मी और नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमरुद्दीन और अधिशासी अधिकारी विकास सेन ने मिलकर धारा 144 की उड़ाई धज्जियां सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नहीं रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल सरेआम उड़ाते रहे धारा 144 की धज्जियां अब देखना होगा भारत में अमूमन कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका पर एक निश्चित क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी जाती है। धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस चार या उससे ज्यादा लोगों को एक जगह एकत्रित होने पर रोक लगा देती है। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस कार्यवाई भी करती है। धारा 144 लागू होने के बाद इसका पालन करना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी होती है, लेकिन यहाँ उत्तर प्रदेश के जिला गोण्डा में नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका समेत कई लोगों ने भी धारा 144 की धज्जियां उड़ाई इनके साथ आम जनता की बात तो दूर है यहां अधिशासी अधिकारी ही धज्जियां उड़ा रहे हैं कानून की लेकिन इसका उल्लंघन करने पर कानून में सजा का भी प्रावधान है। अगर किसी व्यक्ति को धारा 144 के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो उसे अधिकतम तीन साल जेल की सजा हो सकती है।


