Kanpur Nagar

समाज के हर वर्ग की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

31वां रक्तदान शिविर

 

समाज के हर वर्ग की मदद के लिए आज अमरनाथ सेवा मण्डल के तत्वावधान में गोविंद नगर के एक निजी गेस्ट हाउस में 31वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।यह आयोजन संस्था के पूर्व महामंत्री स्व प्रदीप अरोरा की पुण्य स्मृति में मेडिकल कालेज की टीम की देखरेख में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कानपुर नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिंदर सिंह ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर लगभग 60 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया एवं 100 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण कराया। संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था हर साल तीन से चार बार कैंप का आयोजन करती है। इस दौरान प्रमुख रूप से एसके त्रिपाठी, नरेश तुलसानी, राजू चोपड़ा, प्रदीप चौहान, राजीव चतुर्वेदी, किरण पांडे, रचना पांडे, अजय शुक्ला, सचिन दुआ, संजीव गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close