Arrah: RJD विधायक बोले- गाली वाले ऑडियो में मेरी आवाज नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए अब 18 दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में आरा के बड़हरा विधानसभा से आरजेडी विधायक सरोज यादव के लिए गाली गलौज का वायरल ऑडियो गले की फांस बन गया है. इस वायरल ऑडियो को लेकर कथित तौर पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि विधायक सरोज यादव की इसमें आवाज है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले आरा के बड़हरा से आरजेडी विधायक का कथित तौर पर वायरल ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में आज आरजेडी विधायक सरोज यादव ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. इतना ही नहीं प्रेसवार्ता में वो शख्स भी मौजूद था, जिसके खिलाफ साथ गाली गलौज करने का आरोप था.
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए अब 18 दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में आरा के बड़हरा विधानसभा से आरजेडी विधायक सरोज यादव के लिए गाली गलौज का वायरल ऑडियो गले की फांस बन गया है. इस वायरल ऑडियो को लेकर कथित तौर पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि विधायक सरोज यादव की इसमें आवाज है.
इस वायरल ऑडियो में कथित तौर पर विधायक द्वारा किसी बंटी पासवान नामक युवक को जाति सूचक शब्द के साथ-साथ गाली दी जा रही है. इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है. ये ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो विधायक परेशान हो गए.
विधायक सरोज यादव ने वायरल ऑडियो को लेकर प्रेसवार्ता बुलाई. विधायक ने बताया कि वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए. वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. इस प्रेसवार्ता के दौरान विधायक के साथ मौजूद बंटी पासवान ने बताया कि ये आवाज विधायक की नहीं है, उसकी फोन पर विधायक से बात नहीं हुई थी.