Hathras (Mahamaya Nagar)अपराधहाथरसहोम
Hathras case: बैंक खातों की जांच, किस-किस तक आंच?

हाथरस के बहाने यूपी को जलाने की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. जांच एजेंसियों ने साजिश की सुपारी देने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे इस मामले में जांच आगे बढ़ रही है, हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. यूपी की शांति को भंग करने की साजिश में PFI का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने PFI के मुखपत्र के संपादक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संपादक शाहीन बाग के पीएफआई दफ्तर का सचिव भी था. पुलिस उसे रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है ताकि पूछताछ के बाद जांच को आगे बढ़ाया जा सके.