Breaking News

बुलन्दशहर : में भाजपा की डिबाई विधायक अनिता सिंह लोधी ने भरी ग्राम चौपाल में दलित महिला को पीट दिया

बुलन्दशहर : में भाजपा की डिबाई विधायक अनिता सिंह लोधी ने भरी ग्राम चौपाल में दलित महिला को पीट दिया इतना ही नहीं विधायक की शह पर अपनी सियासी ताकत का बेजा इस्तेमाल करते हुए विधायक ने अपने पीआरओ न सिर्फ दलित महिला पर दुर्व्यवहार और गाली-गलोच की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई बल्कि पीड़ित दलित महिला के पति को भी पुलिस हिरासत में भिजवा दिया वहीं पुलिस ने दलित महिला का चालान शान्ति भंग की धाराओं में कर दिया है ड़िबाई एसडीएम कोर्ट के बाहर आंसू बहाती यह है गीता दरअसल बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक अनीता सिंह लोधी ने गांव बरैना में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए कल शाम चौपाल लगाई थी चौपाल में भाजपा की विधायक अनीता सिंह लोधी सरकार की योजनाओं का गुणगान कर ही रही थी कि चौपाल में अपनी शिकायत लेकर पहुंची गीता नाम की महिला ने विधायक से यह दिया कि गाँव की याद चार साल बाद आई है इसी से खफा भाजपा विधायक की महिला से तू तू मैं मैं शुरू हो गई मामला इतना बढ़ गया कि विधायक और उनके समर्थकों ने महिला की पिटाई कर 102 नम्बर पर फोन कर दिया पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को कोतवाली उठा लाई आरोप है कि जब महिला का पति सुबह लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी कोतवाली में ही बैठा लिया वहीं विधायक के पीआरओ की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ गाली गलौच, अभद्रता और मारपीट के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवा दी कुल मिलाकर बड़ा सवाल यह है कि जब आम आदमी के साथ जन प्रतिनिधि ऐसा व्यवहार करेंगे तो आम जन अपनी समस्या और शिकायत लेकर कहा जाएंगे ।

विधायक अनिता सिंह लोधी, का दावा है कि वह जिस समय गांव बरैना में सरकार की योजनाओं को गिनवा रही थी तभी गांव की एक महिला वहां पहुंची और अभद्रता करने लगी पीआरओ के साथ मारपीट का प्रयास किया और गाली गलौच की इस सम्बन्ध में पीआरओ की ओर से ड़िबाई कोतवाली में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close