कानपुर के बाद गोरखपुर में शेल्टर होम की बच्ची Corona संक्रमित, मचा हड़कंप
कानपुर के बाद गोरखपुर में शेल्टर होम की बच्ची Corona संक्रमित, मचा हड़कंप

गोरखपुर. कानपुर के बाद अब सीएम सिटी गोरखपुर (Gorakhpur) के शेल्टर होम में कोरोना ने दस्तक दी है. राजकीय नारी बालिका संरक्षण गृह की एक बच्ची की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है. शेल्टर होम की 14 साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आने से हड़कंप मचा है. संक्रमित बच्ची को रेलवे के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसटीएम सदर) गौरव सिंह सोगरवाल ने पहुंचकर शेल्टर होम से सांविसिनों को शहर के बशारतपुर स्थित नगर निगम के रैन बसरे में शिफ्ट कराया है. साथ ही शेल्टर होम को सैनेटाइज कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि शहर के राजघाट थाना क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका संरक्षण गृह की किशोरी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है. फिलहाल शुरूआती जांच में शेल्टर होम की अधीक्षक शशि बाला श्रीवास्तव और डीपीओ सर्वजीत सिंह की लापरवाही सामने आई है. क्योंकि शेल्टर होम में रहने वाली किशोरी आखिर किसी वजह से कोरोना से संक्रमित हुई है. यह एक बड़ा सवाल है. दिलचस्प है कि शेल्टर होम की अधीक्षक शशि बाला का कहना है कि अप्रैल माह में संक्रमित किशोरी को जिला अस्पताल कान में दर्द होने पर भेजा गया था. जबकि एसडीएम सदर का बयान इनसे उलट है.