Crime
पहलगाम के आतंकियों को खाना पहुंचाने वाले ने नाले में छलांग लगाकर दी जान
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद कुलगाम जिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए युवक इम्तियाज अहमद मागरे ने भागने के प्रयास में नाले में छलांग लगा दी और डूबने से उसकी मौत हो गई।

जम्मू। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों को पकड़ने के लिए जांच जारी है। इस बीच कुलगाम जिले कें टंगमर्ग में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए युवक ने भागने के प्रयास में नाले में छलांग लगा दी और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रसारित एक वीडियो में युवक नाले में छलांग लगाता दिख रहा है। पुलिस उसे आतंकियों का सहयोगी बता रही है।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और नेकां सांसद आगा रुहुल्ला मेहदी तथा जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री सकीना इट्टू ने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इम्तियाज की मौत में गड़बड़ी के गंभीर आरोप हैं, इसलिए जांच हो।
आरोपी युवक ने आतंकियों के लिए की थी खाने की व्यवस्था
23 वर्षीय इम्तियाज अहमद मागरे अहरबल क्षेत्र का ही रहने वाला था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टंगीमर्ग क्षेत्र से उसे पूछताछ के लिए शनिवार को उठाया गया था और पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि उसने आतंकियों के लिए खाने और अन्य व्यवस्था की थी।
सुरक्षाबलों के अनुसार पूछताछ के आधार पर उसे आतंकियों के एक ठिकाने पर ले जाया जा रहा था। रविवार सुबह पुलिस और सेना की संयुक्त टीम उसे आतंकियों के संभावित ठिकाने की ओर से लेकर जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार उसने हिरासत से भागने का प्रयास किया और विश्वा नदी में कूद गया पर जल प्रवाह के कारण वह दरिया में बह गया।