shivpuri
भौंती नायब तहसीलदार ने किया अस्पताल का निरीक्षण व अमरनाथ किराना की दुकान सील
भौंती नायब तहसीलदार ने किया अस्पताल का निरीक्षण व अमरनाथ किराना की दुकान सील

शिवपुरी: भौंती नायब तहसीलदार ने किया अस्पताल का निरीक्षण व अमरनाथ किराना की दुकान सील। भौंती मध्यप्रदेश में हररोज ब ड़ रहे कोरोना संकमण के मामलो को देखते हुये नायव तहसीलदार सुश्री ज्योति लक्षकार ने आज स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा का निरीक्षण किया स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली साथ ही साथ छात्रावास कोरांताएं करने के लिए पलंग बिछा है व भौंती में लॉक डाउन का उल्लंघन कर खुले में शटर खोल के दुकानदारी कर रहे अमरनाथ किराना की दुकान को सील किया साथ में सामान ले रहे ग्राहकों के भी चालान काटे। जब दुकानों के अंदर जाकर नायब तहसीलदार ने खुद अंदर जाकर चेक किया कि कहीं बाहर से जाने का रास्ता तो नहीं है दुकान के सारे रास्ते बंद किए और फिर दुकान को सील किया।