Agra

आगरा में चीत गौशाला में दर्ज़न भर से ज्यादा गोवंश दम तोड़ने को मजबूर

आगरा में चीत गौशाला में दर्ज़न भर से ज्यादा गोवंश दम तोड़ने को मजबूर

आगरा में चीत गौशाला में दर्ज़न भर से ज्यादा गोवंश दम तोड़ने को मजबूर… जिले की सबसे बड़ी गोशाला में सत्रह गोवंश मौत का कर रहे हैं इंतजार,सरकार द्वारा चीत गोशाला के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने के वावजूद गायों के लिए नही कोई सुविधा।सरकार से गोशाला के नाम पर लाखो रुपये की जा रही ठगी।किसान नेता श्याम सिंह चाहर को एडीएम सिटी के फोन पर बात करने के बाद मौका मुआयना की मिली अनुमति।गोशाला में सत्रह गोवंश जिंदगी मौत से जंग लड़ते मिलेगोशाला में कमजोर गोवंश को ठंड से बचाने के कोई इंतजाम नही।प्रशासन की अनदेखी के चलते गॉड गौशाला को बना रखा है गायों का शमशान घर ..पूर्व में भी कई गोशाला में म्रत गोशाला के वीडियो वायरल होने के बाद गोशाला में नही हुए कोई सुधार.

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close