नगर निगम के खिलाफ टूटी सड़क को लेकर कांग्रेसियों बैठे धरने पर
नगर निगम के खिलाफ टूटी सड़क को लेकर कांग्रेसियों बैठे धरने पर
कानपुर। गड्डायुक्त सड़क को लेकर कांग्रेसियों ने नगर निगम के खिलाफ सांकेतिक धरना,नारेबाजी की। बताया जा रहा हैं कि दक्षिण क्षेत्र के बर्रा आठ इलाके के पास बने बसंत पेट्रोल पंप से रामगोपाल चौराहे तक कि सड़क पूरी तरह से गड्डायुक्त हो चुकी हैं लेकिन नगरनिगम अपनी कुमकर्णी नींद नही तोड़ रहा हैं जिसके चलते गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के वार्ड अध्यक्ष ने क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र की जनता ने बताया 4 वर्ष लगातार गड्ढों से गुजरना पड़ता है सांकेतिक धरना देते हुए नारेबाजी की।वार्ड अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि गूँगी बहरी नगरनिगम में नगरायुक्त व महापौर के साथ ही उच्चाधिकारियों को लिखित में टूटी हुई खस्ताहाल सड़क के लिए ज्ञापन सौंपा गया। हैं। सड़क पर हजारों लोगों का आवागमन बना रहता है जिसके चलते गड्डों में गिर कर कई लोग चुटहिल हो चुके है। लेकिन नगरनिगम के अधिकारियों के कान में जू नही रेंग रही हैं।