Kanpur Nagar

कानपुर फर्टिलाइजर कर्मचारी की ऑन ड्यूटी उन्हीं के गेस्ट हाउस से गिरकर मौत

कानपुर फर्टिलाइजर कर्मचारी की ऑन ड्यूटी उन्हीं के गेस्ट हाउस से गिरकर मौत

कानपुर फर्टिलाइजर के कर्मचारी की उन्हीं के गेस्ट हाउस से छह मंजिल से गिरकर हुई मौत…लेकिन फर्टिलाइजर कर्मचारी एवं महानगर पुलिस मिलकर कर रही इसमें खेल मुआवजे के नाम पर दे रही भरोसा.आपको बताते चले की आज सुबह फर्टिलाइजर अधिकारियों ने प्रदीप कुमार पाल को चंद्रलोक गेस्ट हाउस कंपनी बाग नवाबगंज थाना में निजी काम के लिए भेजा गया जो की गेस्ट हाउस निजी फर्टिलाइजर्स कंपनी का है।वहां पर ऑन ड्यूटी काम करते वक्त प्रदीप कुमार पाल का छह खंड से गिरकर मौत हो गई।लेकिन फर्टिलाइजर कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने पुलिस को सूचना देने की नहीं समझी।आनन-फानन में मृतक व्यक्ति की लाश को परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया गया जबकि मृतक व्यक्ति ऑन ड्यूटी कार्यरत था।उल्टा परिवार जनों को भ्रमित किया गया और पुलिस को बिना सूचना दिए उसमें मिलकर पुलिस और फटलाइजर कर्मचारी खेल करने लगे जबकि मृतक के परिवार जन इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन कानपुर महानगर पुलिस इस मामले में नया खेल रचने को तैयार है।क्या कानपुर महानगर पुलिस के ऊपर से विश्वास उठ जाएगा ऐसे ही खेल करेगी क्या कानपुर महानगर पुलिस या फिर किसी गरीब परिवार के सर से आसरा उठ गया उसको भी देखेगी या फिर कुछ और ही खेल करेगी। कानपुर महानगर पुलिस उच्च अधिकारियों को इस मामले में जल्दी से जल्दी उच्च कार्यवाही करनी चाहिए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close