Pratapgarh

दिनदहाड़े 90 लाख कीमती डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी और नकदी की लूट

दिनदहाड़े 90 लाख कीमती डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी और नकदी की लूट

प्रतापगढ:शहर के बीचोबीच नगर कोतवाली स्थित सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े 90 लाख कीमती डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी और नकदी की लूट। दो बाइको से आये 5 नकाबपोश लुटेरों ने दिया दिया वारदात को अंजाम। 3 असलहाधारी नकाबपोश दुकानदार को कवर करके लूटते रहे, सहमा दुकानदार जान की अमान के फेर में प्रतिरोध भी न कर सका। लुटेरों शामिल बाइक चालक बाहर साथी इंतजार कर्तव्य रहे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। मकन्द्रूगंज पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर शिवा ज्वेलर्स में घुसकर लूट की घटना को दिया गया अंजाम। वारदात को अंजाम देकर बेखौफ लुटेरे हुए फरार। एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था हुई बेपटरी। एसपी अनुराग आर्य के ट्रांसफर आदेश के साथ सक्रिय हुए अपराधी 36 घण्टे में तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिए। सर्राफा कारोबारियों में जबरजस्त आक्रोश रहा और सर्राफा कारोबारियों ने दुकान बंद कर और जाम लगाकर विरोध जताया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की गई। बता दे कि जिस वक्त इतनी बड़ी लूट की वारदात हो रही थी उस समय पूरा पुलिस का अमला और प्रशासनिक अधिकारी मंत्री महेंद्र सिंह की अगवानी में व्यस्त थे। मंत्री के हेलीकॉप्टर उड़ने के बाद फुर्सत हुए अधिकारी तो पहुचे घटनास्थल का मुआयना करने तो व्यापारियों के आक्रोश का करना पड़ा सामना।

दीपेंद्र कुमार सिंह भारत ए टू जेड

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close