पंचायत चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी
पंचायत चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी

पंचायत चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है । बैठकों और सभाओं का दौर शुरू हो गया है । इसी कड़ी में आज पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई । बैठक में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने शिरकत की । बैठक के दौरान कहा गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जुट जाना होगा । कहां गया कि पार्टी का उद्देश्य है कि पंचायत में अच्छे लोग चुनकर पहुंचे । बैठक में इस बात पर बल दिया गया पंचायत वार्डो में पार्टी के उपयुक्त प्रत्याशी चुने जाए । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद प्रियंका रावत ने भी बैठक में मौजूद ब्लाक प्रभारियों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी तभी सशक्त हो सकती है जब उसकी नींव मजबूत हो । पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्वाचित होकर पहुंचेंगे तो देश और प्रदेश सरकार कि जन उपयोगी योजनाओ को जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी । इस बैठक में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के पार्टी के ब्लाक प्रभारी मौजूद थे । विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक के मुताबिक पंचायत चुनाव में रणनीति तय करने के मकसद से यह बैठक आयोजित की गयी है । पूरे प्रदेश में यह बैठक होगी । इसके माध्यम से चुनाव के संबंध में चर्चा की जा रही है ।
बब्लू जायसवाल की रिपोर्ट