Kanpur Nagar
कानपुर आए “भाभी जी घर पर हैं” कलाकार
शुद्ध कनपुरिया अंदाज की वजह से देश मे लोकप्रिय हुए फेमस टीवी सीरियल "भाभी जी घर पर हैं

कानपुर आए “भाभी जी घर पर हैं”
कानपुर। शुद्ध कनपुरिया अंदाज की वजह से देश मे लोकप्रिय हुए फेमस टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” के दो कलाकार शहर पहुंचे और लोगों के साथ चुलबुले अंदाज में नजर आए। इस सीरियल में कमिश्नर का किरदार निभा रहे किशोर भानूशाली ( जूनियर देवानंद) और प्रेम का रोल अदा कर रहे विश्वजीत सोनी रविंद्र टुटेजा के साथ मंगलवार को किदवई नगर के ब्लॉक बीमा कॉलोनी के रहने वाले प्रिंस मल्होत्रा के घर पहुंचे। जहां पर उन्होंने बताया कि रोडेक्स फोर टी आयल के प्रमोशन के लिए शहर आए हैं। लोगों से इस इंजन ऑयल का इस्तेमाल करने की अपील की। इसके साथ ही शहर के कई स्थलों को लेकर भी चर्चा की। बताया कि कानपुर शहर में आने के बाद अपनत्व का एहसास होता है। सोनम माल्होत्रा,ईशान शर्मा (लवी )


